Wednesday, July 23, 2025

          सैनिक स्कूल के लिए 208 व जवाहर नवोदय में प्रवेश के लिए 3327 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया

          Must read

            मनेंद्रगढ़,03 जनवरी 2024। जिला शिक्षा अधिकारी के जानकारी अनुसार सैनिक स्कूल ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु भरतपुर के लिए कक्षा 6 वीं में 73 तथा 9 वीं में 59, मनेंद्रगढ़ के लिए कक्षा 6 वीं में 33 तथा 9 वीं 16, खड़गवां के लिए कक्षा 6 वीं में 22 तथा कक्षा 9 वीं में 5 छात्रों ने पंजीयन किया है। इसी प्रकार जवाहरन नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए भरतपुर में कक्षा 6 वीं के लिए 1076, मनेन्द्रगढ़ में कक्षा 6 वीं के लिए 1267 तथा खड़गवां में कक्षा 6 वीं के लिए कुल 3327 छात्रों ने ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन किया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article