Wednesday, September 11, 2024

        धारदार तलवार दिखाकर लोगो मे भय उत्पन्न करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

        Must read

        बिलासपुर। विगत दिनों देवांगन मोहल्ला में कुछ लोग धारदार हथियार लेकर आम जनता में भय उत्पन्न कर रहे थे जिसके संबंध में तखतपुर के आम नागरिको द्वारा थाना उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया गया था जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकरियों को अवगत करया गया था वरिष्ठ अधिकारियों के मागदर्शन पर तखतपुर पुलिस द्वारा लगातार दहशत फैलाने वाले लोगो की पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 26.07.24 को पुनः मुखबीर द्वारा सूचना मिला की राहुल धुरी अपने हाथ मे धारदार हथियार लेकर मछली बाजार तखतपुर के पास लहराते हुए आम जनता में भय उत्पन्न कर रहा है कि सूचना पर तखतपुर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर राहुल धुरी को पकडा गया जिसके पास से एक धारदार हथियार चाकू को बरामद कर गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी राहुल धुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इसी क्रम मे उसके एक अन्य साथी कान्हा पटेल पर भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है।

        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि धमेन्द्र शर्मा, सउनि भुनेश साहू, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, आकाश निषाद की विशेष भूमिका है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article