Sunday, April 20, 2025

        मध्यप्रदेश से परिवहन किये जा रहे 27 क्विंटल धान जब्त, मंडी अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई

        Must read

          मनेंद्रगढ़,13 दिसम्बर 2023। राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर जिले में धान खरीदी के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित धान खरीदी की निरंतर जांच की जा रही है। जिले के सीमावर्ती इलाकों में अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिसके फलस्वरूप जांच दलों द्वारा विगत रात्रि मध्यप्रदेश राज्य के कोठी से आ रहे पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 2010 से करीब 27 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। उक्त जब्त धान को उपार्जन केन्द्र केल्हारी में सुपुर्द कर मंडी अधिनियम एवं धान उपार्जन नीति 23-24 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
          सहायक खाद्य अधिकारी जतिन देवांगन ने बताया कि कलेक्टर दुग्गा के मार्गदर्शन में गठित जांच दल द्वारा राज्य के सीमा पर निगरानी रखकर सघन जांच करने के दौरान मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी18 जीए 2010 से अवैध धान मनेंद्रगढ़ जिले में परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जो की मनवारी निवासी दिनेश साहू की है। जाँच के दौरान खाद्य निरीक्षक सदानंद पैकरा, प्रवीण मिश्री तथा स्थानीय पुलिस मौजूद थे ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article