शराब रेड में 20 लीटर महुआ शराब बरामद, पुलिस ने आरोपी को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार भेजा जेल
रायगढ़ । खरसिया पुलिस द्वारा सक्रिय शराब अभियान के तहत थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भदरीपाली गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण पर शराब रेड कार्रवाई किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने तालाब के किनारे बने चुल्हे पर बड़े-बड़े बर्तनों में कच्ची महुआ शराब बनाते हुए भेषज कुमार डनसेना (34 साल) भदरीपाली को रंगे हाथों पकड़ा। मौके पर से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब और कई मोडीफाई किया सिल्वर बर्तन बरामद किए गए। आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, सउनि लक्ष्मीनारायण राठौर, प्र.आर. बिरीछराम साण्डे, आर. प्रदीप तिवारी, विशोप सिंह, सत्यनारायण सिदार, रमेश बरेठ शामिल थे ।