Sunday, October 19, 2025

            जलप्रपात में फंसे 4 युवक युवती,पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया शुरू

            Must read


              कोरबा।जिले के लेमरू थाना अंतर्गत देवपहरी गोविंद झुँझ जलप्रपात में बारिश के दिनों में पिकनिक मनाने जाना कितना खतरनाक हो सकता है यह लोगों को समझ में नहीं आता है।

              प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के दूरस्थ अंचल देवपहरी जलप्रापत में घटी जहां शनिवार को पिकनिक मनाने जांजगीर जिले से आए दो लड़के और दो लड़कियां तेज बाढ़ में फंस गए है।अपने आप को बचाने के लिए वहां निर्मित एक छतरी पर जाकर बैठ गए बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलने पर लेमरू थाना की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया है..

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article