कोरबा,26 जुलाई । जिले के कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे में आए दिन हादसे हो रहे है, बीते दिन जहां खड़ी ट्रक से यात्री बस टकरा गई जिसमे कई यात्री घायल हो गए थे वहीं आज शुक्रवार की तड़के सुबह एक मिनी ट्रक और पिकअप वाहन में सीधी भिड़ंत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बागों थाना के मोरगा चौकी अंतर्गत ग्राम परला (मिश्रा ढाबा के पास) हाइवे रोड पर आज तड़के सुबह मिनी ट्रक 407 वाहन (CG 10 AF 2459) और पिकअप वाहन (CG 04 LX 9780) में सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे पिकअप वाहन कुछ दूर जाकर पलट गई,हादसे में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हुई वहीं पिकअप वाहन का चालक वाहन के केबिन में ही फंस गया। उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी थी। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जिसमें तैनात आरक्षक रामसिंह श्याम और चालक नीरज पांडेय ने बड़ी मशक्कत के साथ केबिन में फंसे चालक को वाहन से बाहर निकाला और हाइवे एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
कटघोरा अंबिकापुर एनएच पर ट्रक और पिकअप वाहन में जबरदस्त भिड़ंत,केविन में फसे ड्राइवर को निकाला गया बाहर

Must read
More articles
- Advertisement -