Sunday, September 8, 2024

        पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम गुड़गुड़ में लगाया पुलिस जनचौपाल

        Must read

        ग्राम गोर्रा में कोतरारोड़ पुलिस ने लगाया चलित थाना दिये साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी

        रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर प्रत्येक बुधवार को सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 25 जुलाई बुधवार को कोतरारोड पुलिस द्वारा ग्राम गोर्रा में चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक ने रहवासियों को बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचने जागरूक रहना बताये । उन्होंने कहा कि अंजान व्यक्तियों को मोबाइल पर कभी भी अपने आधारकार्ड, ATM, बैंक पासबुक की जानकारी ना दें । मोबाइल के इस्तेमाल पर सावधानी बरतें, अंजान व्हाटसअप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप में ना जुड़े ना ही किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक को ओपन करें । साइबर ठगी के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये और नजदीकी थाना, बैंक जाकर शीघ्र ठगी की जानकारी देवें । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी ने चलित थाने में उपस्थित गांव के सरपंच, पंच, सचिव व रहवासियों को नशा मुक्ति के संबंध में प्रेरित किया गया तथा गांव में अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को डॉयल 112 या थाने के नंबर पर देना बताये । चलित थाना में ग्रामीणों से थाना संबंधी कानूनी समस्याओं व उनके निराकरण पर चर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना कोतरारोड से थाना प्रभारी श्रीनाथ त्रिपाठी प्रधान आरक्षक शंभू खैरवार आरक्षक चंद्रेश पांडेय, संजीव पटेल उपस्थित रहे।

        इसी कड़ी में थाना पूंजीपथरा की टीम द्वारा ग्राम गुडगुड में पुलिस जन चौपाल लगाया गया। सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे द्वारा महिलाओं को नवीन कानूनों की जानकारी देकर महिला संबंध अपराधों के बारे में बताया गया तथा अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई । एएसआई सरस्वती महापात्र ने महिलाओं और बच्चों पर घटित अपराध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाने की जानकारी दी तथा ऐसी घटना को बेझिझक कार्यवाही के लिए सामने आने बताई और उन्हें गंभीर मामलों में शासन द्वारा दिए जाने वाले क्षतिपूर्ति की और कानूनी सहायता के बारे में बताया गया । चौपाल में काफी संख्या में महिलाएं और गांव के बच्चे, पुरूष मौजूद रहे ।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article