Wednesday, November 19, 2025

            अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतिस्पर्धा में इम्प्रेसिव स्कूल,कोरबा के 7 बच्चों ने किया गौरवान्वित

            Must read

              30 से ज्यादा देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,उनमें चमका कोरबा

              कोरबा। अंतरराष्ट्रीय यू सी मास प्रतिस्पर्धा जिसकी वर्ष 2024 में मेजबानी का अवसर भारत को मिला,उसमें शामिल कोरबा के 7 बच्चों ने गौरवान्वित किया है।
              लगभग 30 से ज्यादा देशों के बच्चों ने इस मानसिक अंकगणित ( अबेकस ) प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन दिल्ली यूनिवर्सिटी में किया गया जिसमें कोरबा इंप्रेसिव स्कूल द्वारा संचालित ब्रांच के सात बच्चों ने भी हिस्सा लिया। इसमें महत्वपूर्ण बात ये रही कि सभी सात बच्चों ने प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें 2 बच्चे चैंपियन बने और 5 बच्चे रनरअप रहे। इंटरनेशनल लेवल ए-2 ग्रुप का हिस्सा बने इन बच्चों में से राघव गोरख व हर्षित रात्रे चैंपियन, नरेंद्र मोदी, अथर्व अग्रवाल, सुमति पंजवानी, तनीषा सचदेव सेकेंड रनरअप व एरिक रात्रे थर्ड रनरअप रहे।
              इस पूरी प्रतिस्पर्धा में लगभग 6000 बच्चों ने हिस्सा लिया और सबसे ज्यादा भारत के प्रतिभागी बच्चे आगे रहे। यू सी मास ( अबेकस ) पूरी दुनिया में प्रसिद्ध अंकगणित की एक प्रणाली है जो कि बच्चों में गणितीय दक्षता बढ़ाती है। फ्रैंचायजी हेड अंजलि अग्रवाल, कोरबा ब्रांच की हेड तनीषा वरन्दानी, शिक्षिका शिल्पा खटोर, गुंजन निहलानी हैं। प्रतिभागी बच्चों के साथ दिल्ली गई ब्रांच हेड तनीषा वरन्दानी ने बताया कि इतने सारे बच्चों के बीच कोरबा के सभी सात प्रतिभागी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जो कि कोरबावासियों के लिए गौरवान्वित करने वाली की बात है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article