Sunday, October 19, 2025

            विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के 20 लोगों को मिली शासकीय नौकरी

            Must read

              नवनियुक्तों के परिजनों ने कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री का जताया आभार

              गरियाबंद। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वन विभाग के ऑक्शन हॉल में जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं भुंजिया समुदाय के 20 लोगों को विभिन्न शासकीय सेवा के रिक्त पदों के लिए नियुक्ति आदेश जारी किया गया। इस संबंध में कल कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर आकाश छिकारा से कमार एवं भुंजिया समुदाय के लोगों ने सौजन्य मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

              उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के हितों को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के योजनाएं संचालित की है। साथ ही पात्र व्यक्तियों को शासकीय नौकरी में अवसर प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रभारी सहायक आयुक्त नवीन भगत मौजूद थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article