Saturday, September 14, 2024

        अपर कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की ली बैठक

        Must read

        कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, पेयजल, स्वल्पाहार, साफ-सफाई, पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश


        मुख्य समारोह की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

        एमसीबी/ 07 अगस्त 2024/ कलेक्टर डी. राहुल वेकंट के निर्देश पर अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। अपर कलेक्टर श्री सिदार ने स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन के लिए आमाखेरवा ग्राउण्ड मनेंन्द्रगढ़ के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उन्होंने मुख्य अतिथि आगमन, ध्वजारोहण के कार्यक्रम के साथ ही बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा, स्वल्पाहार, साफ-सफाई, बेरी केटिंग हेतु बांस बल्ली, समारोह स्थल में जनसामान्य पेयजल हेतु पानी टैंकर, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सफेद कबूतर, गुब्बारे की व्यवस्था, समारोह स्थल पर रंगोली, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद परिवार को लाने ले जाने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर चिकित्सा दल एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सहित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी अधिकारी- कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करेंगे।
        इस अवसर पर एसडीएम प्रवीण कुमार भगत, लिंगराज सिदार, सर्व तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, सर्व नगर पंचायत सीएमओ सहित विभागीय जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article