Sunday, April 20, 2025

        सचिव लोक सेवा आयोग को नवीन जिला एम.सी.बी. में परीक्षा केन्द्र स्थापित करने हेतु कलेक्टर ने लिखा पत्र

        Must read

          मनेन्द्रगढ़,16 दिसम्बर 2023। नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का गठन 09 सितम्बर 2022 को हो चुका है। वर्तमान में इस जिले के परीक्षार्थी अन्यत्र जिलों में जाकर पी.एस.सी. परीक्षा में सम्मिलित होते रहें हैं। चूँकि अब जिले का गठन हो चुका है,अतः कलेक्टर नरेंद्रकुमार दुग्गा ने परिक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया है कि वर्तमान में जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में 06 परीक्षा केन्द्र (01 महाविद्यालय एवं 05 स्कूल) बनाये जा सकतें है जिसमें लगभग 2000 परीक्षार्थी परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते हैं।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article