Wednesday, November 19, 2025

            कलेक्टर ने जनपद पंचायत पाली अंतर्गत पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के कार्य प्रगति के सम्बन्ध में ली बैठक

            Must read

              जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के समन्वय से आवास निर्माण कार्य मे शीघ्रता से प्रगति लाने के दिए निर्देश

              गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने एवं लापरवाही बरतने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित

              एसडीएम व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से अन्य योजनाओं की भी की समीक्षा

              कोरबा 20 अप्रैल 2025/ कलेक्टर अजीत वसंत ने सामुदायिक भवन पाली में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत पाली के समस्त ग्राम पंचायत सरपंच, रोजगार सहायक, आवास मित्रों तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने जनपद क्षेत्र में कार्यरत आवास मित्रों के संबंध में जानकारी लेते हुए संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले आवास मित्रों को उनके आगामी 15 दिवस की प्रगति के आधार पर पद से पृथक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवास मित्र को लगभग समान संख्या में आवास आंबटित करते हुए क्लस्टर निर्माण कर 02 दिवस के भीतर सूची जारी करने की बात कही। समस्त आवास मित्रों एवं उनको आबंटित हितग्राहियों का गृह पोर्टल में मैपिंग पूर्ण कर आवास मित्र एप्लीकेशन के माध्यम से हितग्राहियों के आवास स्तर के फोटो अपलोड करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी आवास मित्रों को उनके द्वारा पूर्ण कराए गए आवास के विरूद्ध मानदेय 01 सप्ताह के भीतर जारी करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
              कलेक्टर ने ऐसे हितग्राही जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके उत्तराधिकारी होने की स्थिति में उत्तराधिकारी को आवास साफ्ट में नॉमिनी आंबटन की कार्यवाही 07 दिवस के भीतर पूर्ण करते हुए प्रस्ताव जिला पंचायत को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास निर्माण हेतु किसी भी स्तर के जियो टैंगिग उपरांत तत्काल किश्त की राशि जारी करने की बात कही। साथ ही ऐसे हितग्राही जिनकी किश्त की राशि दूसरे हितग्राही के खाते में चली गयी है उनका विवरण सम्पूर्ण जानकारी सहित 07 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अपात्र हितग्राही को जारी राशि का विवरण 02 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने
              के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि किसी बैंक के द्वारा हितग्राही के आवास किश्त की राशि का समावेश हितग्राहियों द्वारा लिये गये लोन की राशि में कर दिया गया है तो उन बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए आवास निर्माण की राशि हितग्राही को वापस लौटाने हेतु आदेशित करने तथा उक्त कृत्य भविष्य में किसी भी बैंक द्वारा नही किये जाने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने ऐसे स्वीकृत आवास के हितग्राहियों की सूची जो पहुंच विहीन स्थल होने के कारण अप्रारंभ है अथवा उनका निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। उनकी पंचायतवार सूची 07 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले के समस्त ग्राम पंचायत जहां जल स्तर कम होने के कारण आवास निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है वहां आवश्यकतानुसार टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति कराते हुए आवास निर्माण पूर्ण करने तथा हैण्डपम्प स्वीकृत कराने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ऐसे आवास के हितग्राही जिन्हें प्रथम किश्त की राशि जारी की जा चुकी है उन्हें शीघ्र निर्माण समाग्री उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच / आवास मित्र एवं रोजगार सहायकों को आदेशित किया गया। ऐसे ग्राम पंचायत जहां पर मिस्त्री की कमी होने के कारण आवास निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है वहां क्लस्टर आधारित राज मिस्त्री प्रशिक्षण देने हेतु इच्छुक प्रतिभागियों की सूची बनाते हुए कार्ययोजना बनाकर विवरण 07 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
              कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिन हितग्राहियों का आवास निर्माण कार्य प्लींथ / पूर्ण हो गया है उनके जियो टैगिंग में अकारण ही विलंब नही होना चाहिए। साथ ही किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर सम्बंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आवास निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस संबंध में समस्त
              तकनीकी अधिकारी / कर्मचारी को निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, नोडल, रोजगार सहायक , आवास मित्र को आपसी समन्वय बनाकर लक्ष्य के विरूद्ध आवास निर्माण का कार्य माह जून 2025 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने जनपद पंचायत क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरपंच के बैठक व्यवस्था हेतु विश्राम / सामुदायिक भवन निर्माण करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।
              इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  दिनेश कुमार नाग, एसडीएम पाली सीमा पात्रे, जनपद सीईओ पाली भूपेंद्र सोनवानी, अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनपद क्षेत्र के सरपंच, रोजगार सहायक आवास मित्र सहित पीएम आवास ग्रामीण की टीम उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article