Saturday, April 19, 2025

        रोजगार दिवस में दी गई शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

        Must read

          महात्मा गांधी नरेगा, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना से हितग्राहियों को कराया गया अवगत

          जांजगीर-चांपा 08 फरवरी 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 7 फरवरी को आयोजित रोजगार दिवस में मनरेगा अंतर्गत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों की जानकारी सहित दिशा निर्देशों से अवगत कराया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महतारी वंदन योजना सहित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों, जॉब कार्डधारी परिवारों को दी गई।

          जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के खुंटे ने बताया कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। कार्य स्थल पर सुविधाओं की उपलब्धता, योजनाओं की नियमित जांच का निर्देश सभी कार्यक्रम अधिकारियों को दिया गया है। 7 फरवरी को जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत लखाली में माइनर नहर सफाई कार्य, सरवानी में कृषि तालाब निर्माण कार्य के दौरान रोजगार दिवस में योजनाओं की जानकारी दी गई। पामगढ़ की ग्राम पंचायत भुईगांव में नया तालाब गहरीकरण कार्य, बलौदा की ग्राम पंचायत जाटा के सतनाम भवन जाटा, ग्राम पंचायत गतवा, जर्वे ब, हरदीविशाल, नवापारा ब, रोजगार दिवस में दिशा-निर्देश सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार अकलतरा विकासखण्ड की अकलतरा की ग्राम पंचायत खटोला में सोनवर्षा नाली के पास मिट्टी सड़क निर्माण कार्य के दौरान, ग्राम पंचायत पकरिया लटिया में रोजगार दिवस आयोजित किया गया।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article