राजिम। राजिम कुंभ मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे दिन सोमवार को मुख्य मंच में शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मंच पर विजय चंद्रकार द्वारा तिहार लोकमंच और छत्तीसगढ़ की प्रसिध्द गायिका सुश्री तारा साहू के रंग-तरंग लोकमंच की प्रस्तुति होगी।
इसी प्रकार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर के पास बने मंच पर भजन संध्या शांति साहू नवाडीह, रामायण अमरनाथ निषाद चन्द्रसूर, जगराता शिवा सूरदास, भरथरी रेखा जलक्षत्री, पंडवाणी गंगा बाई मानिक शुक्लाभाटा, फाग गीत भोले साहू राजिम, कायाखण्डी भजन साधू अनन्त सांकरा, रामधुनी देवलाल साहू बेलटुकरी की प्रस्तुति होगी।