अनुराधा पौडवाल ने दी कर्णप्रिय भजन की प्रस्तुति, नृत्य नाटिका ‘गीता सार’ ने किया भावविभोर
राजिम। राजिम कुंभ मेला के शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक मुख्य मंच पर अनुराधा पौडवाल के कर्णप्रिय भजन और ‘गीतक दर्शन’ के नृत्य नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मुम्बई से पहुंची अनुराधा पौडवाल और उसकी पुत्री कविता पौडवाल ने भक्तिपूर्ण गीत की शानदार प्रस्तुति दी। मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा…… तुने मुझे बुलाया शेरा वालिए…. जैसे गीतों ने भक्तिमय माहौल बना दिया। श्रीरामलाला पर आधारित मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे……. गीत पर दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। मुख्य मंच पर अंतिम प्रस्तुति मुम्बई के गीतासार की टीम द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कलाकारों ने भगवान विष्णु के अवतारों की जीवंत प्रस्तुत दी। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि आत्मा अजर अमर है मनुष्य को कभी भी दुःख, शोक, संताप नहीं करना चाहिए और अपने कर्म करते रहना चाहिए।