Sunday, February 16, 2025

          शराब तस्करी में लिप्त आरोपी से 40 पाव अंग्रेजी शराब और बाइक जप्त

          Must read

          एक अन्य कार्रवाई में फरार आरोपी को कोतरारोड़ पुलिस ने दबोचा

          रायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पुलिस ने शराब तस्करी और अवैध शराब उत्पादन के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

          पहली कार्रवाई में कोसमनारा बायपास रोड के ओवरब्रिज के नीचे नाकेबंदी कर ध्रुव कुमार सारथी (39), निवासी गोरा, को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (सीजी 13 6210) पर अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल 7.2 लीटर अंग्रेजी शराब (गोल्डन गोवा, सिंडिकेट व्हिस्की, जिप्सी सुपर, जम्मू स्पेशल) और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

          दूसरी कार्रवाई में ग्राम धनागर में फरार आरोपी मनोज सारथी (32), पिता गणेश राम सारथी को गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी 11 नवंबर 2024 को ग्राम धनागर में हुई शराब रेड के दौरान पुलिस की घेराबंदी से फरार हो गया था। उस दिन आरोपी के घर से 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गई थी। आरोपी पर पहले से आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज था। आज कोतरारोड़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।
          इन कार्रवाइयों में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान और आरक्षक चंद्रेश पांडेय व घनश्याम सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article