Friday, November 22, 2024

        निजात महा अभियान का औचक निरीक्षण करने SP संतोष सिंह देर रात पहुंचे उपनगरीय क्षेत्र दर्री

        Must read

        कोरबा :- जिले को इन दिनों नशा मुक्त बनाने कोरबा के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा निजात महाअभियान जोरों पर चलाया जा है।

        जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर प्रभावी कार्यवाही तेज कर दी गई है। इसके तहत जिले के सभी थाना चौकियों में प्रतिदिन देर रात तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी आवासीय परिसर के मुख्य द्वार के पास बुधवार देर रात दर्री पुलिस ने सघन जांच प्रारंभ किया।इस जांच के दौरान वहां नगर पुलिस अधीक्षक दर्री IPS रोबिनसन गुड़िया, दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा अपने पूरे दलबल के साथ देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करते नजर आए,जहां देर रात पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह स्वयं औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

        इस जांच के दौरान छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की जांच की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रभावी कार्यवाही की गई।

        शराब पीकर वाहन चलाने वाले शासकीय अधिकारी को एसपी ने लगाई फटकार

        इस जांच के दौरान कुछ शासकीय अधिकारी भी शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए,जिन्हें कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।


        SP संतोष सिंह ने बताया कि शराब व अन्य नशा का सेवन कर तेज गति से वाहन चलाने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है।विगत पांच माह में ऐसे पन्द्रह सौ लोगो के खिलाफ कार्यवाही किया जा चुका है जिसमे पौने दो सौ लोगो को जेल भी भेजा जा चुका है।

        SP ने आम लोगो से की अपील


        इस दौरान एस पी श्री सिंह ने आम लोगो से अपील करते हुए कहा की किसी भी प्रकार का नशा का सेवन न करें और न ही किसी को करने दें।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article