Friday, November 22, 2024

        मार्च के महीने में अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय

        Must read

        जांजगीर-चांपा 07 मार्च 2024/ वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग, स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क के रूप में राज्य के लिए शासकीय राजस्व अर्जन करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम माह पूर्ण होने में कुछ ही दिन शेष है, तथा मार्च माह में शासकीय अवकाश के क्रमशः 16 मार्च, 17 मार्च, 23 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च एवं 31 मार्च 2024 कुल 6 दिवस शामिल है।
        जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए उक्त अवकाश के दिवस में भी पंजीयन कार्यालय चालू रखा जाकर नियमित रूप से पंजीयन कार्य कराया जाएगा। तद्संबंध में दस्तावेजो के पंजीयन हेतु पंजीयन कार्यालय खोले जाने के संबंध में, स्टाम्प की आपूर्ति बनाये रखने तथा बैंको में 31 मार्च 2024 तक शासकीय लेन देन को जारी रखने कहा गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article