कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग, रायपुर की टीम द्वारा छ.स्टे.पा.जन.कं.लिमि. के दर्री स्थित हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम का दौरा दिनांक 07.03.2024 को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ह.ता.वि.गृह के ओ.आर.टी कक्ष क्र.-एक में आयोजित कार्यक्रम में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक(उत्पा.)- संजय शर्मा, अति. मुख्य अभियंता – पी.के स्वेन,एम.के गुप्ता, पी.भास्कर राव, आर.के पांडे, एम.एस खान एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ- ए.के कुरनाल द्वारा अध्यक्ष,सी.एस.ई.आर.सी.रायपुर – हेमंत वर्मा के नेतृत्व में आगंतुक विशिष्ट अतिथियों – दिनेश लांबा (आईटी विभाग प्रमुख, बी.एस.ई.एस.,राजधानी पॉवर लिमिटेड ), नरेश अग्रवाल, महेश चौहान एवं विनोद कपिल (सेवानिवृत्त उपाध्याक्ष, जल विद्युत निगम, दिल्ली) का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया । तत्पश्चात हेमंत वर्मा ने राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अवसर पर सभागृह में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यस्थल पर संरक्षा के मानदंडों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इस हेतु दूसरों को जागरुक, प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत वर्मा द्वारा विद्युत् उत्पादकता, प्लांट लोड फैक्टर सहित अन्य पैमानों पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के अन्य स्टेट पावर सेक्टर कंपनियों की तुलना में शीर्षस्थ स्थान प्राप्त कर राज्य के उपभोक्ताओं को कम लागत पर विद्युत् की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयासों की सराहना करते हुए विशेष तौर पर ह.ता.वि.गृह, कोरबा पश्चिम के कामकाज की प्रशंसा की गई । साथ ही विद्युत् नियामक आयोग की टीम द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमेशन तथा स्मार्ट मीटर के कुशलतम अनुप्रयोग द्वारा विद्युत उत्पादन, वितरण एवं पारेषण के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
जिसके उपरांत विद्युत् नियामक आयोग द्वारा हसदेव बांगो जल विद्युत गृह का मुआयना किया गया, इस अवसर पर संयंत्र प्रबंधन द्वारा हाइडल पावर के क्षेत्र में विद्युत् कंपनी की वर्तमान उत्पादन क्षमता एवं भविष्य की प्रस्तावित परियोजनाओं के विषय में आयोग की टीम को जानकारी प्रदान की गई ।