
कोरबा,दर्री।नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन अंतर्गत वार्ड क्र.47,जमनीपाली और वार्ड क्र 51सरदार बल्लव भाई पटेल नगर में पार्षद निधि से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भाजपा दर्री मंडल अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद साहू के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया गया।


मुख्य अतिथि साहू ने बताया नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन अंतर्गत वार्ड क्र 47 जमनीपाली के पार्षद पुष्पा कंवर के 2023 – 24 के निधि से जमनीपाली बस्ती के सभा भवन के ऊपर शेड का निर्माण कराया जायेगा।शेड निर्माण होने से ग्राम वासियों को सांस्कृतिक,मांगलिक कार्यक्रम करने में सहूलियत होगी साथ ही उसमे जिम भी लगाया जाएगा जिससे बस्ती वासियों को अपने बस्ती में ही जिम की सुविधा होगी।

वहीं वार्ड क्र 51 सरदार बल्लव भाई पटेल नगर के पार्षद बुधवार साय यादव के पार्षद निधि से साई विहार में 170 मीटर सीसी रोड का निर्माण होगा।जिससे वहां के निवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी।पहले सड़क कच्ची होने के कारण वहां के निवासियों को बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।अब पक्की सड़क बनने से उन सब परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।इस दौरान मुख्य अतिथि साहू ने पार्षद द्वय सहित ग्रामवासियों को बधाई दी।


इस भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ईश्वर प्रसाद साहू के साथ भाजपा मंडल दर्री के महामंत्री मनोज लहरे,संजय कुर्मवंशी,उपाध्यक्ष राज जायसवाल,मंत्री रमाला वर्मा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पर्यटन प्रकोष्ठ रमेश पिल्लेई (जादूगर रमेश),पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र वाकडे,पूर्व पार्षद मनोज अग्रवाल,वार्ड 47 पार्षद पुष्पा कंवर,वार्ड 48 पार्षद विजय साहू,वार्ड 51 पार्षद बुधवार साय यादव,कृष्णा साहू,भूपेंद्र साहू,श्याम ध्रुव,गौरव सिंह,पार्षद पति नारायण सिंह राजपूत,मनीराम श्रीवास,
सतीश कुमार साहू, विनम्र तिवारी, सनम भारिया, बबलू केंवट,ज्योति चंद्रा,विमला चंद्रा,उत्तरा केंवट, पुनीता केंवट,जमुना चौहान,भगवती केंवट,गणेशी पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद थे।