Friday, September 20, 2024

        जिले की नवाचारी पहल पोषण निवेश कार्यक्रम

        Must read

        गर्भवती, शिशुवती एवं नवविवाहितों को प्रदान किये जायेंगे पांच-पांच फलदार पौधे

        वृहद अभियान के तहत हितग्राही 10 जुलाई को पौधों का करेंगे रोपण

        कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजरों की ली बैठक

        गरियाबंद 05 जुलाई 2024/ कलेक्टर दीपक अग्रवाल की विशेष पहल से जिले में नवाचारी पहल पोषण निवेश कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इसके तहत गर्भवती, शिशुवती एवं नवविवाहित महिलाओं को पांच-पांच सब्जी-फलदार पौधे प्रदान किये जायेंगे। इन पौधों को हितग्राही अपने घर की बाड़ियों में लगाकर उनका अच्छे से संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे। जिससे पौधे से पोषणयुक्त फल एवं सब्जियों की प्राप्ति होगी, जो कि परिवार के पोषक आहार में सहायक होगी। इस नवाचारी पहल के लिए 10 जुलाई का दिन तय किया गया है। इस दिन जिले के लगभग 17 हजार शिशुवती, गर्भवती एवं नवविवाहितों को लगभग 85 हजार पौधों का वितरण किया जायेगा। पौधा उद्यानिकी एवं वन विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध कराया जायेगा। जिसकों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित किया जायेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन एवं कार्यान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाईजरों की बैठक गुरुवार को कलेक्टर सभाकक्ष में ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में पोषण निवेश कार्यक्रम को सफल बनाने सक्रियता एवं गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रदान किये जाने वाले पौधों के छोटे बच्चे जैसे पालन पोषण करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए हितग्राहियों से संकल्प पत्र भी भरवाने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  अशोक पाण्डेय सहित सभी ब्लाकों के महिला सुपरवाईजर मौजूद रहे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article