Saturday, October 12, 2024

        उल्लास साक्षरता कार्यक्रम का गंभीरतापूर्वक करें क्रियान्वयन- कलेक्टर श्री अग्रवाल

        Must read

        छुटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड निर्माण में लाये तेजी

        10 जुलाई को सभी ब्लॉकों में वृहद पौधारोपण अभियान की करें तैयारी

        पीएम जनमन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को शासकीय योजनाओं से करें लाभान्वित

        कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय-सीमा की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

        गरियाबंद 05 जुलाई 2024/असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में भी असाक्षरों को साक्षर बनाने का वृहद अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत 15 वर्ष के अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति, जो कभी स्कूल नहीं गया हो, उन्हें बुनियादी शिक्षा प्रदान कर साक्षर बनाया जायेगा। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उल्लास कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी शिक्षकों एवं जन सहयोग से असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता, जीवन कौशल, व्यवसायिक कौशल एवं सामान्य पढ़ाई-लिखाई के साथ संख्यात्मक अक्षर ज्ञान प्रदान किया जायेगा।गुरुवार को समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने जिले में उल्लास कार्यक्रम का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयंसेवी शिक्षकों के रूप में आमजनों का सहयोग लेने एवं जिला अधिकारियों को भी स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में सेवा देकर असाक्षरों को साक्षर बनाने के अभियान में शामिल करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले बच्चों एवं उनके ड्रापआउट दर के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने ड्रापआउट रोकने स्कूलों के लिए जिला अधिकारियों को मेंटर नियुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिला अधिकारी आवंटित स्कूलों का निरीक्षण कर एवं आरटीई प्रवेशी बच्चों से संपर्क कर उन्हें पढाई के लिए प्रोत्साहित करेंगे, जिससे शाला त्यागी बच्चों की दर में कमी आयेगी। इस दौरान बैठक में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उप निदेशक वरूण जैन, जिला पंचायत सीईओ  रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहें।
        समय-सीमा की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद पौधारोपण अभियान की भी जानकारी ली। 10 जुलाई को जिले के सभी विकासखण्डों में वृहद पौधारोपण अभियान आयोजित किया जायेगा। इसके तहत विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया जायेगा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पौधारोपण अभियान के लिए जगह चिन्हांकन एवं पौधरोपण के कार्य को गंभीरतापूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण के प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अभी तक कार्ड बनाने से छुटे हुए लोगों की जानकारी लेकर छुटे हुए लोगों का तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। जिससे लोगों को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज की सुविधाएं सुचारू रूप से मिल सकेंगी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले में किये जा रहे कार्यो भी जानकारी ली। उन्होंने योजना अंतर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला कनेक्शन एवं वन अधिकार पट्टा बनाकर उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article