Friday, November 22, 2024

        मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से खुलेगी रोजगार की राहें

        Must read

        लाईवलीहुड कॉलेज में युवाओं को मिल रहा प्रशिक्षण


        गरियाबंद 05 अगस्त 2024/ युवाओं के लिए रोजगार स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत युवाओं को जनरल ड्युटी असिस्टेंट नर्सिंग कोर्स का कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनरल ड्यूटी सहायक नर्सिंग श्रेणी का पद है, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को मरीजों की दैनिक देखभाल, आराम, सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की चौकसी से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही रोगियों के लिए एक उपयुक्त वातावरण बनाए रखने एवं रोगियों को एक स्वस्थ और अच्छी तरह से संतुलित देखभाल करने की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को अस्पतालों में प्लेसमेंट के लिए भी आवश्यक सहयोग की जाती है। वर्तमान में लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में 30 लोगों के बैच को जनरल ड्यूटी सहायक कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 45 दिन के आवासीय प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण रूप से रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने के गुर सिखाए जा रहे हैं।

        लाईवलीहुड कॉलेज में ट्रेनिंग लेने आई रूपेश्वरी साहू, त्रिलोक साहू, संतोषी साहू एवं अनुपूर्णा साहू ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज में जनरल ड्यूटी सहायक कोर्स की ट्रेनिंग मिल रही है। इसमें नर्सिंग कोर्स के सहायक के रूप में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है। जिससे आगे चलकर नर्सिंग के कार्य में आसानी होगी। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि ट्रेनिंग पश्चात अस्पतालों में प्लेसमेंट के लिए भी शासन द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिससे रोजगार की ओर कदम बढ़ेंगे। प्रशिक्षणार्थियों ने शासन के द्वारा ट्रेनिंग देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के लिए प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय का आभार जताया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article