Saturday, September 14, 2024

        शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

        Must read

        जांजगीर -चांपा। पीड़िता दिनांक       14. 07.24 को थाना उपस्थित आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम धनेली का अनिल सिंह राठौर के द्वारा शादी करूँगा कहकर झांसा में लेकर दैहिक शोषण किया और रिपोर्ट करने पर जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 274/2024 धारा 376 (2) (N), 506 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया ।

        मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आरोपी अनिल सिंह राठौर  साकिन धनेली  थाना पामगढ़ की पतासाजी किया गया जो रिपोर्ट दिनांक से लुकछिप रहा था आज दिनांक 05.08.2024 को जरिए मुखबीर सूचना मिली की आरोपी अनिल अपने घर आया है की सुचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 05/08/2024  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है विवेचना जारी है।

        उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि संतोष बंजारे, आर अनुज खरे, आर श्याम सरोज ओग्रे एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article