Thursday, April 17, 2025

          30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

          Must read

          आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

          जांजगीर- चांपा।पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS ) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर आरोपी करण गोस्वामी द्वारा ग्राम अमोदा में अवैध कच्ची महुआ शराब पन्नी पाउच में रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से कुल 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 4500/₹ रुपए को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 293/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर का दिनांक 05.08.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

          उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ एवम थाना नवागढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article