Sunday, October 20, 2024

      नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में 12 अगस्त होंगे विभिन्न कार्यक्रम

      Must read

      कार्यक्रम की थीम – “विकसित भारत का मंत्र ,भारत हो नशे से स्वतंत्र“

      एमसीबी/08 अगस्त 2024/ भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, समााजिक न्याय और अधिकारिता विभाग नई दिल्ली द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत “विकसित भारत का मंत्र , भारत हो नशे से स्वतंत्र“ की थीम पर 12 अगस्त 2024 को प्रातः 9ः00 बजे जिले के सभी शासकीय अशासकीय शालाओं, महाविद्यालयों, आईटीआई, पालिटेक्निक, पब्लिक संस्थाओं एवं सभी शासकीय कार्यालयों में नशामुक्ति हेतु शपथ कराया जाना, अंतर शाला, महाविद्यालयों में कम्पीटिशन, सेमिनार, वेब सेमिनार, वर्कशाप, मानव श्रृखंला, छात्रों की रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना है। विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र की थीम को सफल कार्यक्रम आयोजन कराने के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। परियोजना निदेशक नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय तथा शासकीय सरस्वती महाविद्यालय को जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं में नशामुक्ति हेतु शपथ कराना, अंतर शाला कम्पीटिशन, सेमिनार, वेब सेमिनार तथा वर्कशाप कराये जाने, जिला क्रिडा अधिकारी, आयुक्त नगर निगम चिरमिरी, मुख्य नगर पालिका मनेंद्रगढ़, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी नई लेदरी, झगराखांड़ तथा खोंगापानी को खेलकूद प्रतियोगिता, मानव श्रृखंला, छात्रों की रैली आयोजित कराने, जिला एन.एस.एस. प्रमुख को छात्र तथा छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाकट कराये जाने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़, भरतपुर तथा खड़गवां को समस्त ग्राम पंचायतों में भारत माता वाहिनी के सदस्यों के माध्यम से नशा मुक्ति रैली एवं शपथ के आयोजन कराये जाने, समस्त कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालय में नशा मुक्ति हेतु शपथ कराये जाने का दायित्व सौंपा गया है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article