कलेक्टर आकाश छिकारा ने दी शुभकामनाएँ
जांजगीर-चांपा 08 अगस्त 2024/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहरिया को स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र मिला। भारत सरकार की राष्ट्रीय गुणवत्ता टीम द्वारा 19 एवं 20 जुलाई 2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहरिया विकासखंड बलौदा में स्वास्थ्य केन्द्र के 06 विभागों में दी जा रही सुविधाओं तथा उनके रख रखाव की गुणवत्ता मानकों पर निरीक्षण किया गया था, जिसका परिणाम भारत सरकार द्वारा जारी किया गया। जिसमें 91.49 प्रतिशत अंको के साथ संस्था द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानको के अनुरूप घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने इसके लिये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाये दी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा जिले में स्वास्थ सुविधाओं की नियमित रूप से समीक्षा एवं निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।