Friday, November 22, 2024

        कलेक्टर आकाश छिकारा ने ली शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक

        Must read

        आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम की तैयारी के लिए करे विशेष प्रयास

        जांजगीर-चांपा 12 नवम्बर 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज बलौदा के स्वामी आत्मानंद स्कूल सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मासिक प्रगति पत्रक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम की तैयारी हेतु विशेष प्रयास कर अमल करते हुए बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मासिक परीक्षाओं में जिन बच्चो के प्राप्तांक कम है। उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए कमियों की समीक्षा कर बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया जाये। बैठक में शिक्षा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं और प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान, और छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया। बैठक में विकासखंड अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगे के लक्ष्यों पर चर्चा की। कलेक्टर ने कहा संकुल प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयक अपने संकुल अंतर्गत आने वाली शालाओं को नियमित अवलोकन करे। उन्होंने नियमित मासिक परीक्षाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना, आज हमने क्या सीखा, शैक्षणिक भ्रमण सहित विभिन्न गतिविधियाँ के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
        कलेक्टर श्री छिकारा ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्राचार्य नियमित रूप से कक्षाओं में बैठकर शिक्षण स्तर का निरीक्षण करेंगे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षा का स्तर उच्च रहे और छात्र सही तरीके से पढ़ाई कर सकें। प्राचार्य कक्षाओं में मौजूद रहकर शिक्षकों की शिक्षण पद्धति का अवलोकन करेंगे और यह भी देखेंगे कि छात्र पाठ समझ पा रहे हैं या नहीं। इस प्रक्रिया से शिक्षण में सुधार और छात्रों के प्रदर्शन में वृद्धि होगी । उन्होंने प्राचार्यों से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की समीक्षा करने, अधोसरंचना, साफ-सफाई, किचन शेड, मध्यान्ह भोजन, शिक्षा गुणवत्ता आदि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये, साथ ही शौचालय को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी शिक्षकों की समय पर एवं नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने शेष स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर आकाश छिकारा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एस डी एम विक्रांत अंचल, जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

        विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे दी को गई सामग्री

        कलेक्टर श्री छिकारा ने विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को सामग्री का वितरण किया। मंयक बरेठ प्रा.शा- पंतोरा को सी पी चेयर, फुलबाई शा. साई स्कूल पंचगवा को स्मार्ट फोन, आयुष रजक प्रा.शा.सदर सी पी चेयर, भूपेन्द्र प्रा.शा भिलाई को हियरिंग एड का वितरण किया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article