Sunday, December 22, 2024

        कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में विभागीय योजना में गतिविधियों की समीक्षा की

        Must read

        किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की ना हो समस्या – कलेक्टर

        30 नवंबर को मेगा पीटीएम का आयोजन

        ग्राम सिवनी में 27 नवंबर को दिव्यांगता जाँच शिविर का होगा आयोजन

        28 नवंबर को ग्राम पंचायत सरहर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

        जांजगीर-चांपा 25 नवंबर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 28 नवंबर को बम्हनीडीह विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरहर में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों कि दिये। उन्होंने विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के उद्देश्य से चलाए गए ग्राम सभा में प्राप्त आवेदनों को जानकारी लेते हुए सभी आवेदनों को ऑनलाइन कर जाति प्रमाण बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में भी जानकारी लेते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के लिए तत्परता से कार्य करें। कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि बरदाने की उपलब्धता पर्याप्त रहे एवं किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
        कलेक्टर ने नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी में 27 नवंबर को आयोजित होने वाले दिव्यांगता जाँच शिविर आवश्यक तैयारी करने एवं अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पीटीएम में छात्रों के सितंबर-अक्टूबर के उपस्थिति एवं प्रगति के संबंध में अभिभवकों से चर्चा करने कहा। उन्होंने जिले में लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, समय सीमा के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन, संवाद 24×7 के प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित विभागों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article