Saturday, February 8, 2025

          कलेक्टर-एसपी ने लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में ली बैठक

          Must read

          राजस्व एवं पुलिस की टीम आपसी सामंजस्य के साथ करें कार्य – कलेक्टर आकाश छिकारा

          जांजगीर-चांपा 25 नवंबर 2024/ कलेक्टर  आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था की बैठक ली। बैठक में  कानून व्यवस्था, नशामुक्ति एवं सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री छिकारा ने कहा कि जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि लोक शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर निगरानी रखें तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करें, ताकि किसी भी घटना की सूचना पूर्व में प्राप्त हो जाएं। उन्होंने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस की अनुमति, ब्लैक स्पॉट पर नियमित रूप से निरीक्षण, साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली असामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बंध में अन्य विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान वनमंडलाधिकारी प्रियंका पांडेय, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article