Monday, February 3, 2025

          जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने को तैयार रामदेव जगते,कई दिनों से कर रहे हैं सघन दौरा

          Must read

          प्रतापपुर के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद अध्यक्ष कर रहे हैं तैयारी

          दूरस्थ गांवों को नई ऊंचाई तक पहुंचाना है लक्ष्य….

          प्रतापपुर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए प्रतापपुर के जनपद अध्यक्ष रामदेव जगते आयाम पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक 10 से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कई दिनों से सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया है। हालांकि उनका चुनाव लड़ने का निर्णय कांग्रेस के समर्थन से है और अभी यह तय नहीं हुआ कि कांग्रेस पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी।

          रामदेव जगते आयाम शिक्षक कई महीनों से सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार रवैए के कारण वे एक अच्छे और योग्य उम्मीदवार हैं, लोगों की हर तरह की छोटी बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं उनका समाधान करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि जगतलाल आयाम सबसे योग्य उम्मीदवार होंगे।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article