कोरबा,कोरबी-चोटिया। कोरबी चौकी के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम सिरमिना (ललमटिया पारा) में सोमवार को गांव की ही आरती साहू सहित 5 लोगों ने मिलकर पार्वती साहू एवं उसके परिवार के साथ मारपीट किया। पहले बाहर में मारपीट किया और जब पार्वती घर में घुस गई तो घर से निकाल कर मारा-पीटा गया। विवाद का मुख्य कारण बकरा एवं बकरी है।
पार्वती की बकरी घर के सामने बंधी थी जिसके पास से गुजरते वक्त दूसरे पक्ष का बकरा रस्सी सहित फंस गया था।
देखकर पार्वती बकरा को निकालने के लिए गई और उसी वक्त बकरा के पालकों से विवाद हो गया। बकरा के पक्ष के 5 लोगों महिला,पति, 2 पुत्री और दामाद ने मिलकर मारपीट किया जिसका वीडियो वायरल है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। लिखित शिकायत पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।