Thursday, February 6, 2025

          डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

          Must read

          एमसीबी/05 फरवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 में लोगों को अपने मतदान का उपयोग करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से किया जा रहा है।बुधवार को इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता हेतु उद्बोधन, जागरूकता गीत तथा शपथ ग्रहण करके यह संकल्प लिया गया, कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम सब अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। इस कार्यक्रम में मतदान जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी सुश्री मंजुला कौरव (सहायक विकास विस्तार अधिकारी ) जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ तथा तकनीकी सहायक अपर्णा शिवहरे उपस्थित रहीं। आज बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य, व्याख्याता, कॉलेज के डायरेक्टर तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article