Friday, April 25, 2025

        राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो की दो फाइटर बेटी पदक जीतने हल्द्वानी पहुची

        Must read

          कोरबा की रजनी और रायपुर की गीतांजली पेश करेगी चुनौती,कोच लोकेश रहेंगे साथ

          रायपुर,कोरबा। उताराखंड में 38 वी नेशनल गेम्स का खेला जा रहा है छत्तीसगढ़ की ताईक्वाडो खेल की दो मात्र बेटियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपने अपने वज़न समूह में बेस्ट 8 खिलाड़ियो ने जगह बनाई है यह स्पर्धा 5से 8 फ़रवरी तक हल्द्वानी के मिलन हाल मानसखंड खेल परिसर मी खेली जाएगी । राज्य के दोनों बेटियों के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है । छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि राज्य के दोनों खिलाड़ी अपने कोच लोकेश राठौर के साथ हल्द्वानी पहुँच गई है आज सपर्धा के मुक़ाबले शुरू हो रहे है। गीतांजली साहू अंडर 57 kg वजन समूह में राज्य के लिए। चुनौती पैश करेगी वहीं रजनी लहरे अंडर 67 kg वजन समूह वर्ग में राज्य के लिए पदक जीतने भिड़ेगी । खिलाड़ियो के चयन पर छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो संघ के अध्यक्ष टी एस सिंहदेव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महासचिव विक्रम सिसोदिया ने बधाई दी है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article