कोरबा । छत्तीसगढ़ पी डी पंथी परिवार ने रचा अनोखा इतिहास, Egypt मिस्र देश में हो रहे 12 अंतर्राष्ट्रीय कार्यकम महोत्सव (12-24 फरवरी)जिसमें कुल 17 देश शामिल हुए।
भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की लोक नृत्य, पंथी नृत्य को प्रदर्शित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की धरोहर , संस्कृति की रक्षा की , पंथी नृत्य में बाबा गुरु घासीदास जी के दिए उपदेश मानव मानव एक समान के संदेश पर आधारित है जो सम्पूर्ण विश्व को एक होने तथा समानता की भावना का अहसास कराता है
साथ ही इस टीम ने छत्तीसगढ़ की अन्य लोक नृत्य ,कर्मा ,सुवा,तथा बस्तर के अनोखी संस्कृति को प्रदर्शित किया और अपनी लोक संस्कृति को Egypt मिश्र देश में अपनी प्रस्तुति दी ।
छत्तीसगढ़ पी डी पंथी परिवार ने मिश्र देश में अपने भारत देश का प्राधिनित्व किया है।