Friday, November 22, 2024

        चाकू से हमला कर लूट करने वाले 03 आरोपियों को दीपका पुलिस ने किया गिरफतार।

        Must read

        घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल व 02 नग चाकू जप्त।

        कोरबा।प्रार्थी राधेश्याम सिंह दिनांक 29.05.2023 को दरम्यानि रात करीबन 12:00 बजे कोयला लोडिंग कराने के लिये ट्रेलर लेकर गेवरा खदान जा रहा था। पांच नंबर बेरियर के पास जाम लगा होने के कारण अपने ट्रेलर को लाईन में लगाकर उतरकर जाम देख रहा था तभी एक पल्सर मोटर सायकल में तीन लडके अचानक इसके पास आकर प्रार्थी से मोबाईल मांगकर किसी को फोन लगाना है बोले तब प्रार्थी मना किया तो तीनों प्रार्थी से मोबाईल और पर्स लूटने का प्रयास करने लगे प्रार्थी के विरोध करने पर तीन में से दो आरोपी अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के पेट व दाहिने हाथ पर हमला कर दिये तथा तीसरा व्यक्ति प्रार्थी का बॉया हाथ को मोड दिया जिसे प्रार्थी का कंधा खिसक गया प्रार्थी जैसे तैसे उनसे अपने आप को छुडा कर बेरियर तरफ भागा और सीआईएसएफ वालो को बताया सीआईएसएफ वाले थाना को सूचना दिये सूचना पर थाना स्टाफ द्वारा प्रार्थी को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी दीपका में भर्ती कराया गया जहॉ से उसे 100 बेड अस्पताल कोरबा रिफर कर दिया गया था।प्रार्थी के रिपोर्ट पर 03 अज्ञात आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
        चाकू बाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना से पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण (भा0पु0से0) को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा(रा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुडिया(भा0पु0से0) के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी व धर पकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था जिस पर थाना प्रभारी दीपका निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा टीम गठित कर लूटेरों की गिरफतारी हेतु क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था जिनसे जानकारी मिला कि तीनों आरोपी पुन: घटना करने के उद्देश्य से शक्तिनगर के रेल्वे ट्रेक के पास बेठे है सूचना पाकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगणों को दबिश देकर हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो तीनों आरोपी गोवर्धन उर्फ छोटू पिता हरिराम सतनामी उम्र 34 साल निवासी हरदीबाजार,राहुल बंजारे पिता संत कुमार बंजारे उम्र 20 साल निवासी पुरानी बस्ती हरदीबाजार,लिम्बास टण्डन उर्फ गुडडू पिता लालजी टण्डन उम्र 34 साल निवासी भाठापारा हरदीबाजार जिला कोरबा छ0ग0 ने अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक घटना समय को प्रार्थी को चाकू से हमला कर चोंट पहुचाकर व डरा धमका कर उसके मोबाईल व पर्स को लूटने का प्रयास करना स्वीकार किये जो आरोपीगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का पल्सर मोटर सायकल व 02 नग चाकू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article