Sunday, December 22, 2024

        सिकलसेल उन्मूलन मिशन के लिए मोदी जी को आभार : साव

        Must read

        रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राष्ट्रीय सिकलसेल-एनीमिया उन्मूलन विषय के तहत शहडोल से राष्ट्रीय स्तर पर मिशन का शुभारंभ करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। श्री साव ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस मिशन से छत्तीसगढ़ में सिकलसेल की जाँच और इससे बचाव की गतिविधियों में तेजी आएगी। श्री साव ने कहा कि केन्द्र सरकार के प्रयासों से चल रही विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ को लगातार मिल रहा है। सिकलसेल-एनीमिया रोग छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी समस्या है और एक बड़ी आबादी इससे पीड़ित है। सिकलसेल-एनीमिया उन्मूलन मिशन से छत्तीसगढ़ के सिकलसेल पीड़ितों में अपने इलाज के प्रति जागरुकता आएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री साव ने कहा कि प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार की भावनाओं के अनुरूप सिकलसेल-एनीमिया के उन्मूलन की दिशा में गंभीरता के साथ प्रयास करना चाहिए।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article