जांजगीर-चांपा 29 अक्टूबर 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में बीटीआई चौक नहर पुल में डामरीकरण का कार्य किया गया। जिससे नागरिकों के आवागमन में सुविधा के साथ राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पुल के चौड़ीकरण कार्य के तहत पुल के दोनों तरफ 5 – 5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई थी।

पहले संकीर्ण पुल के कारण वाहनों की आवाजाही में बाधा आती थी, और अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा पुल का चौड़ीकरण किया गया। चौड़ीकरण के पश्चात कलेक्टर श्री छिकारा की पहल पर पुल पर डामरीकरण कार्य भी पूर्ण हो गया है, जिससे पुल पर आवागमन अब और भी सुरक्षित और सुगम हो गया है।
