कोरबा।श्रावण माह लगते ही शिव भक्तों में कुछ अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के भक्त विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं।
श्रावण माह के पहले सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तों के रेला लगा हुआ था और ॐ नमः शिवाय,हर हर महादेव,बोलबम के जयकारा से शिवालयों सहित क्षेत्र गूंज रहा था।

इंदिरा नगर जमनीपाली स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के पुजारी आचार्य रोहित द्विवेदी ने इस वर्ष श्रावण माह का विशेषता का जो जानकारी दी जानकर आप भी आश्चर्य हो जाएंगे,तो देखें वीडियो क्या कुछ कहा आचार्य द्विवेदी ने….

