कोरबा
। हसदेव ताप विद्युत गृह से जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए संयंत्र के कार्यपालक निदेशक(उत्पा.)संजय शर्मा,अधीक्षण अभियंता
सारथी करकरे, कार्यपालन अभियंता
रामचंद्र मुदलियार, वरिष्ठ पर्यवेक्षक
कार्तिक राम, कनिष्ठ पर्यवेक्षक
शंकर लाल चंद्रा,लाल सिंह भवेदी,तसलीम मोहम्मद,बलराज सिंह ठाकुर, मुख्य सुरक्षा सैनिक मुद्रिका प्रसाद चतुर्वेदी एवं राम प्यारे लोधी, संयंत्र परि. श्रेणी दो जी. वैंकटैया, दफ्तरी लक्ष्मण दास मानिकपुरी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन अति.मुख्य अभियंता पी.के स्वेन,एम.के गुप्ता,राजेश कुमार पांडेय, सुधीर कुमार पंड्या,संजय कुमार तिवारी,बी.पी पाटले,
वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ
ए.के कुरनाल के मुख्य आतिथ्य एवं स्टेट पावर कंपनी की प्रथम महिला प्रभा कटियार एवं संकल्प महिला मंडल की अध्यक्षा निहारिका शर्मा सहित क्लब की संपूर्ण कार्यकारिणी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
रविन्द्र सांस्कृतिक भवन (सीनियर क्लब),ह.ता.वि.गृ.,कोरबा पश्चिम के सभागृह में दिनांक 31.07.2024 को आयोजित इस दीर्घ सेवा सम्मान समारोह का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर द्वारा पावर कम्पनी की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया, वही सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा संयंत्र की उन्नति एवं प्रगति तथा भावी पीढ़ी के उज्ज्वल एवं मंगलमय भविष्य की कामना की गई । जिसके उपरांत मंचस्थ विशिष्ठ अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी साथियों को पुष्पगुच्छ, सेवा प्रमाण पत्र व कलाई घड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा ने अपने सुदीर्घ सेवाकाल के खट्टे
– मीठे अनुभवों, संस्मरणों, भूली-बिसरी यादों को सभागृह में उपस्थित लोगों के साथ साझा करते हुए कहा कि अपने संपूर्ण सेवाकाल में मुझे संयंत्र के विभिन्न विभागों में काम करने का सुअवसर प्राप्त हुआ, इस दौरान मैंने अपने पूर्ण मनोयोग एवं सामर्थ्य से कार्य करते हुए अपने काम का आनंद लिया । इस दौरान मुझे अपने समस्त सहकर्मियों, अधिकारियों एवं अधिनस्थों का भरपूर स्नेह एवं सहयोग प्राप्त हुआ । सेवानिवृत्ति के उपरांत भी मेरे अनुभव,परामर्श अथवा सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर मैं सदैव तत्पर रहूंगा । इसी अनुक्रम में अति. मुख्य अभियंता राजेश कुमार पांडेय ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी गणमान्य अतिथियों के पावर कंपनी के प्रति अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उनकी सेवाओं के प्रति कंपनी प्रबंधन की ओर से आभार प्रदर्शित किया ।
विदाई कार्यक्रम का समापन रवीन्द्र साहू द्वारा अपनी संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से किया गया । यह प्रस्तुति भावनात्मक और यादगार रही, जिससे सभागृह में उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए । कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य कल्याण अधिकारी
सुरेश सिंह कंवर द्वारा किया गया ।