Friday, November 22, 2024

        कटघोरा पुलिस के द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही

        Must read

        09 आरोपियों से कुल 31 नग मवेशी किये गये बरामद

        कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधि के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज ठाकुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने पर थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.03.24 को ग्राम अमलडीहा के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कुछ लोग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए बूचड़खाना ले जाने हेतु लेकर जा रहे हैं।

        ग्रामीणों की सूचना पर थाना कटघोरा के पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर 06 व्यक्ति जिला जशपुर और 03 व्यक्ति कोरबा जिले के रहने वालो को मवेशियों के साथ पकड़ा गया, जिनके द्वारा 26 नग गाय, 02 बछड़ा और 03 बैल को मारते पीटते ले जाते मिलने पर पशुओं के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया जिनके द्वारा मवेशियों को बूचड़खाना ले जाना बताने पर छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 06, 10 एवं पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड तैयार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article