Thursday, July 24, 2025

          राखड लोड गाड़ियों पर हुई कार्यवाही

          Must read

            कोरबा।कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा टीएल बैठक में दिए गए निर्देश के बाद एसडीएम कोरबा श्रीकांत वर्मा और आरटीओ शशिकांत कुररे, पुलिस की टीम द्वारा 12 राखड़ लोड गाड़ियों पर विभिन्न धाराओं (तिरपाल,रिफलेक्टर, नो पार्किंग) में चालानी कार्यवाही से 18000 /- शास्ति राशि वसूल की गई। कल से राजस्व, आरटीओ, पुलिस की जॉइंट टीम जाँच का दायरा बढाते हुए कार्यवाही करेगी। राखड़ परिवहन में लगे वाहनों द्वारा एग्रीमेंट के विपरीत परिवहन पर कार्यवाही की जाएगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article