Saturday, October 12, 2024

      रिश्वतखोर पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित,वीडियो हुआ था वायरल

      Must read

      जांजगीर-चांपा, 28 जून जांजगीर के नगर पंचायत खरौद से पटवारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए निलंबन की आदेश जारी कर दिया है।

      बता दें कि वायरल वीडियो पटवारी पदुम लाल भगत गरीब ग्रामीणों से राशन कार्ड में साइन करने के नाम पर 300 रुपए मांग करते नजर आए थे। पटवारी ने वीडियो में कहा कि मेरे साइन से जिंदगी पर राशन खाओगे.. 300 रुपए देने में तकलीफ हो रही है। जिसके बाद एसडीएम ने पटवारी पदुमलाल को निलंबित कर दिया है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article