Saturday, April 19, 2025

        अपर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

        Must read

          जनहित के कार्याें को प्राथमिकाता से पूर्ण करें – अपर कलेक्टर

          समय-सीमा के लंबित प्रकरणों को तेजी से निराकरण करने के दिए निर्देश

          जांजगीर-चांपा 25 जुलाई 2023 कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। अपर कलेक्टर ने विभागीय कामकाज सहित विभिन्न विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

          अपर कलेक्टर ने जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन के कार्यों की समीक्षा करते हुए भवन निर्माण प्रारम्भ, अप्रारंभ तथा पूर्ण - अपूर्ण स्थितियों कि समीक्षा की। इसके साथ उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल व अन्य स्कूलों में भवनों के मरम्मत व सुधार की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणाओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

          उन्होंने आगामी 1 से 13 अगस्त 2023 तक आयोजित किये जा रहे वजन त्यौहार के समीक्षा करते हुए कहा कि वजन त्योहार 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। जिसके संचालन के लिए विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया जायेगा अतः संबंधित विभागीय तैयारियां सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरण, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन, ई-कोर्ट के प्रकरण सहित अन्य राजस्व कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए समय सीमा में जल्द निराकरण करने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक, पीएम आवास, पीडीएस, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, सड़क निर्माण, धन्वन्तरी योजना, आगामी विधानसभा निर्वाचन, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, सुपोषण योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article