Friday, September 20, 2024

        पुलिसकर्मियों की सूझबूझ और दिलेरी से टला बड़ा हादसा

        Must read

        कोयला लोड़ ट्रेलर में लगी आग को पुलिसकर्मियों ने बुझाया

        रायगढ़ 26 जुलाई। आज 26/07/24 के दोपहर करीब 12:45 बजे नेशनल हाईवे 49 ग्राम कुनकुनी के पास कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक सीसी 13 AQ 9156 के सामने चक्का में अचानक आग लग जाने से ट्रेलर वाहन का चालक भय से ट्रेलर को छोड़कर मौके से भाग गया । तभी रोड़ से गुजर रहे थाना खरसिया के सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर और आरक्षक राम भजन राठिया ने जलते ट्रेलर को देखे । वाहन में लगी आग डीजल टैंक की ओर बढ़ रही थी । मौके के नजाकत को भांपते हुए तत्काल पुलिसकर्मियों ने नजदीकी पेट्रोल पंप से फायर ऑप्टिकल लाकर आग के खतरे की परवाह किये बगैर आग को बुझाने लगे जिसे देखकर हाइवे से गुजर रहे अन्य ड्राइवरों ने भी पानी लाकर आग में काबू पाया जिससे बड़ी घटना होते होते टल गयी।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article