Thursday, October 31, 2024

      दर्री रोड पर वायु प्रदूषण कर रहा लोगो को परेशान

      Must read

      कोरबा। दर्री क्षेत्र में मुख्य मार्ग का नवीनीकरण पिछले दिनों से जारी है। पूरे रास्ते में धूल का गुबार उड़ने के बीच आवाजाही जारी है और ऐसे में आम लोग परेशान हो रहे हैं। सुधार कार्य के अंतर्गत इस रास्ते पर पानी का नियमित छिड़काव नहीं होने से आवाजाही बेहद मुश्किल भरी हो गई है।

      लोगों का कहना है कि जिन शर्तों के अंतर्गत इस काम को कराया जा रहा है उसका ध्यान नहीं रखे जाने से यह स्थिति बन रही है। रास्ते में वायु प्रदूषण की तस्वीर बनने से यहां आवाजाही के दौरान हादसे होने की आशंका बनी हुई है। इसलिए जिला प्रशासन और नगर निगम को निर्माण कार्य की गुणवत्ता और मौजूदा स्थिति का निरीक्षण करने के बारे में ध्यान देना चाहिए।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article