Monday, July 14, 2025

        लोकसभा निर्वाचन 2024 : निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित

        Must read

          जांजगीर-चांपा 04 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे ने सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखांकन दल, वीडियो अवलोकन दल के अधिकारी-कर्मचारी की जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में निर्वाचन के दौरान गठित टीमें अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता एवं गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को बताया कि निर्वाचन का कार्य महत्वपूर्ण है इसलिए व्यय से संबंधित पंजियों का अच्छे से संधारण किया जाए। बैठक में सहायक व्यय पर्यवेक्षक, वीडियो निगरानी दल, लेखा टीम एवं सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article