Friday, September 20, 2024

        नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में उत्कृष्ट परिणामों हेतु सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठान निगम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें – वैज्ञानिक श्री मुकाती

        Must read

        आयुक्त  प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के संदर्भ में एयर क्वालिटी मैंनेजमेंट सेल की बैठक हुई सम्पन्न

        कोरबा 23 जुलाई 2024।केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक  संजय कुमार मुकाती ने आज कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम से जुड़े विभिन्न कार्यो में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु कोरबा के सभी सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा विभाग नगर पालिक निगम कोरबा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें। उन्होने कहा कि कोरबा में इस दिशा में बेहतर कार्य हुए हैं तथा इस वर्ष के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में कोरबा को 200 अंकों में से 182 अंक मिले हैं, जिसके लिए मैं नगर पालिक निगम कोरबा सहित सभी संबंधित विभागों एवं नगरवासियों को बधाई देता हूॅं।
        पंचवटी विश्रामगृह में आज नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की मानीटरिंग हेतु कोरबा नगर अर्बन अग्लोमरेशन में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सेल की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक श्री संजयकुमार मुकाती ने सेल की बैठक लेते हुए कहा कि वायु गुणवत्ता सुधार तथा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम से जुड़े विभिन्न कार्यो को कोरबा के समस्त सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान गंभीरता से लें तथा धरातलीय स्तर पर इन पर कार्य करें। उन्होने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा ने इस दिशा में बेहतर कार्य किए हैं, दर्जनों उद्यान, डिवाईडरों में पौधों का रोपण, खाली जमीन पर वृक्षारोपण, कचरे के निपटान सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य किए गए है, सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान भी इस दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें, ताकि इस दिशा में कोरबा अग्रणी रहे, दूसरे शहरों के लिए उदाहरण बने। बैठक के दौरान एन.सी.ए.पी. प्रोग्राम के तहत प्रगतिरत कार्यो की चर्चा, वर्ष 2024-25 में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु तैयार एक्शन प्लान तथा कोरबा शहर के एक्शन प्लान्स, इम्पलीमेन्टेशन स्टेट्स एवं गतिविधियों का रिव्यू, आधिपत्य क्षेत्रों में अधिक वायु प्रदूषण होने वाले उत्खननों की जानकारी, वर्तमान में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु सार्वजनिक उपक्रमों के द्वारा किए जा रहे कार्यो, कोरबा शहर में सार्वजनिक उपक्रमों से उत्पन्न हो रहे राखड़ द्वारा वायु प्रदूषण एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु वृक्षारोपण आदि विषयों पर बिन्दुवार चर्चा हुई तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए गए।

        पौधरोपण, स्वच्छता व जनजागरूकता पर कार्य करें प्रतिष्ठान

        बैठक के दौरान आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि निगम क्षेत्र के समस्त सार्वजनिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान एन.सी.ए.पी. व वायु गुणवत्ता सुधार हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था व इस दिशा में आमलोगों को जागरूक करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं, जिन-जिन स्थानों पर प्रतिष्ठानों में वृक्षारोपण किए हैं, वहॉं पर रोपित पौधों की सुरक्षा व संरक्षण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें, कोयले एवं फ्लाईएश का परिवहन सुरक्षित रूप से हो, अपनी कालोनियों व आवासीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था में विशेष ध्यान दें, स्वच्छता कार्यो में निर्धारित मानक के अनुरूप आवश्यक संसाधन लगाए जाएं ताकि कचरे का संपूर्ण एकत्रीकरण सुनिश्चित हो सके, बारिश खत्म होते ही आधिपत्य क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत का कार्य कराएं तथा इस हेतु अभी से आवश्यक तैयारियॉं सुनिश्चित कर लें।
        बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एन.सरकार, पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी परमेन्द्र शेखर पाण्डेय, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जिला परिवहन विभाग के अधिकारी, खाद्य विभाग के अधिकारी, जिले के विभिन्न नगरीय निकायों के अधिकारीगण तथा समस्त सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठान एन.टी.पी.सी., बालको, सी.एस.ई.बी., एस.ई.सी.एल. के अधिकारीगण उपस्थित थे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article