राजिम कुंभ कल्प मेला में प्रतिदिन हो रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति
राजिम। राजिम कुंभ कल्प के विशाल मंच पर विभिन्न स्थानों से आये कलाकार छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को अपने गीत एवं संगीत के माध्यम से दूर-दूर तक पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर रहे है। बुधवार 28 फरवरी को मुख्यमंच पर शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें रायपुर की अनुराधा दुबे कत्थक नृत्य, रायगढ़ से ललित यादव द्वारा सुगम संगीत भजन, प्राजंल सिंह राजपूत भाठापारा द्वारा भरथरी गाथा और अंतिम प्रस्तुति रायपुर लोक रंजनी लोकमंच के पुरूषोत्तम चद्रांकर के टीम की झमाझम प्रस्तुति होगी।
इसी तरह स्थानीय कलाकरो के लिए बने मंच में प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक कलाकार, सुवा, कर्मा, ददरिया, आदिवासी नृत्य, राउत नाचा, सरगुजा नृत्य, मानस गान, भजन के द्वारा अपने कला के माध्यम से दर्शको को झूमने के लिए मजबूर करेंगे। मंच पर राजपुर (छुरा) की खेमिन निषाद पंडवानी की प्रस्तुति देगी। इसी तरह देवेन्द्र सेन भोथली कुरूद रामायण, खिलावन सिन्हा नवागांव फाग मंडली, भागवत निषाद रायपुुुुर भजन संध्या, मंशा दास बकली सतनाम मंगल भजन, तुलाराम साहू राजिम भजन, प्रेम यादव गरियाबंद बारहमासी नृत्य, गिरवर ध्रुव कोसमबुड़ा लोककला मंच, अनिता वर्मा रायपुर सुगम संगीत, जोगेन्द्र साहू बोदल गुण्डरदेही जस झांकी की प्रस्तुति होगी।