Saturday, July 27, 2024

    एसपी ने लॉन्च किया कोरबा पुलिस का वेबसाइट,अब घर बैठे मिलेगी पुलिस की हेल्प

    Must read

    कोरबा :- शिकायतों की फरियाद लगाने एवं सत्यापन संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय में एसपी ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है,जिसके लिए उन्हें रकम भी खर्च करनी पड़ती है। साथ ही पूरा दिनभर का समय भी देना पड़ता है। ऐसे में फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब फरियादियों को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोग अब घर बैठे ही ऑनलाइन एसपी से सीधे शिकायत एवं आवेदन कर सकेंगे। वही इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने कोरबा पुलिस की वेबसाइट लांच की है। लोग वेबसाइट पर जाकर सीधे शिकायत कर सकेंगे। आमजन के शिकायतों/आवेदनों का निदान हुआ कि नहीं इसे लेकर एसपी सीधे निगरानी करेंगे। वही उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते दूरदराज में रहने वाले ग्रामीणों को अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास जिला मुख्यालय आना पड़ता है। खासतौर पर दूर-दराज में रहने वाले लोगों को इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है। वही पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने आम फरियादियों को किसी तरह की परेशानी ना हो और भी घर बैठे शिकायत पुलिस की मदद पा सके।

    इसके लिए पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने कोरबा पुलिस की वेबसाइट लॉन्च किया। जिसमें आम लोगों को मोबाइल के माध्यम से या फिर संबंधित आसपास के कंप्यूटर सेंटर में जाकर korbapolice.cg.gov.in (वेबसाइट) में शिकायत करेंगे। वही पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन इस वेबसाइट की स्वयं निगरानी करेंगे और शिकायतों को थाने व सीधे भेजकर को मामलों का त्वरित निदान भी कराएंगे। तय समय के भीतर को मामलों का निदान नहीं होने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे। ताकि आम जनता व फरियादियों को तय समय के भीतर उनके समस्या का निदान हो सके। वही शिकायत करने वालों को न्यायसंगत जानकारी मिल सके। ऐसा पुलिस अधीक्षक कोरबा का मानना है।

        More articles

        Latest article